Tag Archives: Gate exam eligibility

What Is Gate Exam 2024

आपने भी What Is Gate Exam 2024 ऑनलाइन सर्च किया हैं और आप हमारे इस लेख पर आए हो तो आप सही जगह पर आए हो। गेट एग्जाम भारत के सबसे कठिन एग्जाम

इसका पूरा नाम है ग्रेजुयुटेड एप्टीटयुड इन इंजिनियरिंग ।GATE exam एक ऐसी परीक्षा है जिसके जरिए engineering student अपने पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लेते हैं। Gate की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक हैं। और ये नेशनल लेवल की परीक्षा है।

what is gate exam।। Check Now

किसके द्वारा आयोजित की जाती हैं।

GATE exam को आयोजित कराने की जिम्मेदारी हमारे देश के सबसे प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेजों और साइंस संस्थानों की है। इस परीक्षा को भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर द्वारा राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड गेट उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार और सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के माध्यम से आयोजित किया जाता है |

Gate Exam Eligibility

इस परीक्षा में भाग लेने के लिए बीई, बीटेक, बीफार्मा इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है गेट में कोई आयु सीमा नहीं होती है। अभ्यर्थी को 12वीं के बाद इंजिनियरिंग या टेक्नॉलजी में बैचलर डिग्री ले रखी हो या वह बीएससी/इंजिनियरिंग में डिप्लोमा/टेक्नॉलजी के बाद 3 साल की बैचलर डिग्री कोर्स में पास होना आवश्यक है।

गेट परीक्षा को पास करने के बाद आपको M.tech के लिए IITs और IIM में एडमिशन मिलता है।

Gate Exam Pattern 2024

Gate Exam Computer Based exam हैं। तीन घंटों में कुल 65 क्वेश्चन करने होते हैं और ये 100 अंको का पेपर होता हैं। कुल तीन section होते हैं।

General Aptitude

Engineering mathematics

special subject

कैसे करें तैयारी

आप भी करना चाहते हैं गेट एग्जाम की तैयारी, तो आपको इसके लिए पहले से प्लानिंग बनानी पड़ेगी। उसके लिए सिलेबस समझना जरूरी है। और अच्छी बुक्स prefer करनी होगी। उचित एग्जाम पैटर्न समझना होगा। तभी आप Gate Exam clear कर पाओगे।