After Graduation Jobs 2024
ग्रेजुएशन के बाद टॉप 5 सरकारी नौकरियों के अवसर 2024।
अगर आपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है, और आप सही और सबसे बढ़िया सरकारी नौकरी के तैयारी करने के लिए गूगल पर सर्च कर रहे हैं तो आप सही जगह आए हो। इस लेख में काफी रिसर्च के मैं आपको बताऊंगा टॉप 5 सरकारी नौकरियां ग्रेजुएशन के बाद।
After Graduation Jobs 2024
- 1. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा
- 2. SSC CGL
- 3. CDS and AFCAT
- 4. RBI GRADE B AND BANK PO/Clerk
- 5. State PCS Exam
Table of Contents
After Graduation Jobs 2024
1. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा
हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षा सिविल सेवा यूपीएससी की बात करे, तो अगर हम ठान लें अच्छी मेहनत करके परीक्षा निकल सकते हैं। जी हां अगर आपको लोगो की सेवा भी करनी है और भारत सरकार का अंग बनना है, तो ग्रेजुएशन लेवल की ये बेस्ट है। इसको क्रैक करने के तीन चरणों से गुजरना होता है। इसमें ग्रेजुएशन के लिए कोई न्यूनतम परसेंटेज सीमा नही है। UPSC की civil service exam को पास करके आप IAS officer, IPS officer, SDM, Collector, Indian Foreign Service Officer, Indian Revenue Service Officer, Indian Forest Service Officer, Indian Postal Service Officer आदि समेत और भी कई services में से किसी में officer बन सकते हैं।
परीक्षा के तीन चरण –
- १. प्रारंभिक परीक्षा- Objective Type Questions
- २. मुख्य परीक्षा – Subjective Type
- ३. साक्षात्कार
for more details about upsc exam click year https://taazaknowledge.com/2024/03/upsc-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9-u/
2. SSC CGL
ग्रेजुएशन लेवल की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक एसएससी सीजीएल में अभ्यर्थियों को ग्रुप ए और ग्रुप बी की पोस्ट पर नियुक्ति दी जाती हैं। सीजीएल भर्ती के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अच्छी सैलरी मिलती है। इसमें केंद्र के बड़े विभागो में नियुक्त किया जाता हैं। इसमें चयनित होने के लिए दो चरण के एग्जाम देने होते हैं।
एसएससी सीजीएल से इनकम टैक्स, एनआईए, विदेश मंत्रालय,रेल मंत्रालय, जैसे विभिन्न मंत्रालय, विभाग और संगठन में एसआई, इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, असिस्टेंट, आईबी,अकाउंटेंट, ऑडिटर, जेएसओ, इंस्पेक्टर, एएसओ, ऑडिट ऑफिसर आदि बनते हैं।
- १. Pre Exam Tier 1
- २ main Exam Tier 2
3. CDS and AFCAT
अगर ग्रैजुएशन के बाद आपको डिफेंस क्षेत्र में ऑफिसर बनने का सोच रहे हो तो CDS AND AFCAT का एग्जाम दे सकते हो, इसमें एग्जाम के बाद SSB INTERVIEW होता है जो बड़े ही लेवल का होता है। CDS एग्जाम में ग्रेजुएशन में परसेंटेज सीमा नही है,लेकिन AFCAT एग्जाम में ग्रेजुएशन में परसेंटेज 60 % या अधिक होना चाहिए।
- written exam
- Interview
- Physical Test
4. RBI GRADE B AND BANK PO/Clerk
अगर आप अपना करियर बैंक में बनाना चाहते हो,तो इसके लिए बहुत अवसर है, आप बैंक पीओ या बैंक क्लर्क का एग्जाम दे सकते हो या आरबीआई ऑफिसर बनना चाहते हो, तो आरबीआई ग्रेड बी का एग्जाम दे सकते हैं, अगर आप के ग्रेजुएशन में साठ परसेंटेज से अधिक है,तभी आप आरबीआई ग्रेड बी का एग्जाम दे सकते हो । बैंक पीओ और क्लर्क में ग्रेजुएशन में न्यूनतम परसेंटेज सीमा नही है। इनमे सैलरी की बात करे तो आरबीआई ग्रेड बी में 55200 रुपए से सैलरी स्टार्ट होती हैं जो बैंक में सबसे ज्यादा है। इन तीनों में तीन तीन चरण होते है।
- 1. Pre Exam
- 2.Mains Exam
- 3. Interview
5. State PCS Exam
राज्य स्तर पर प्रशासनिक सेवाओं में अपनी सेवा देना चाहते हो तो पीसीएस एग्जाम दे सकते हो, ये यूपीएससी की तुलना में एग्जाम सरल है। इसमें में भी यूपीएससी की तर्ज पर तीन चरण में सिलेक्शन होता है।
इस परीक्षा के अंतर्गत Candidate एसडीएम, डीएसपी, एआरटीओ, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, असिस्टेंट कमिश्नर व्यापार कर समेत विभिन्न विभागों के उच्च पदों पर नियुक्ति प्रदान किया जाता है.
PCS – Provincial Civil Service |