UPSC सिविल सेवा परीक्षा क्या हैं। जानिए UPSC exam date 2024 ।।

आईएएस और आईपीएस पुलिस का सपना देखने वालों के लिए भारत सरकार की एक संस्था यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा करवाती हैं। UPSC exam date 2024 ।। हर एक अभ्यर्थी का सपना होता हैं कि वो आईएएस अफसर बने और देश की सेवा करे। लेकिन कुछ ही अभ्यर्थी अपने इस मुकाम को हासिल करते है। हर साल लाखो छात्र इस एग्जाम ने बैठते हैं। और एक हजार तक बंदे ही इस एग्जाम को मात देते हैं। आज के इस लेख में यूपीएससी क्या है, एग्जाम पैटर्न, योग्यता, और upsc exam date 2024 सब बताऊंगा। तो चलिए……

UPSC की फुल फॉर्म क्या हैं।

बहुत से अभ्यर्थी होते हैं जो यूपीएससी की तैयारी शुरू तो कर देते हैं लेकिन उनको यूपीएससी की फुल फॉर्म तक नहीं पता होता हैं। Full Form -Union Public Service Commision हिंदी में कहना चाहे तो संघ लोक सेवा आयोग होता है।UPSC भारत का एक आयोग है जो सरकारी सेवाओं में भर्ती करने के लिए सिविल सेवा परीक्षा (CSE) जैसी परीक्षा आयोजित करती है।

UPSC CSE exam क्या होता है।

UPSC CSE मतलब सिविल सेवा परीक्षा। ये भारत की सबसे कठिन परीक्षा है। ये एक ऐसी परीक्षा है जिसको क्रैक करने के बात अभ्यर्थी आईपीएस और आईएएस अफसर बनते है। और किसी जिले में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने का काम करते हैं। इसके अंतर्गत आईएएस,आईपीएस, आईएफएस आदि पोस्ट शामिल हैं।

UPSC सिविल सेवा परीक्षा साल में कितनी बार होता है।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) हर साल में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करवाती है। जिसमे हर साल 850 से 1100 तक पोस्ट होती हैं और जिसके लिए 13 से 15 लाख तक फॉर्म भरे जाते हैं।

UPSC सिविल सेवा शैक्षणिक योग्यता और Attempt

आप आईएएस अफसर बनना चाहते हैं और जानना चाहते हो कि शैक्षणिक योग्यता क्या होती हैं तो जानिए इस लेख में।

  • अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या निजी संस्था से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। चाहे कितने भी पर्सेंटेज बने हो।
  • अगर अभ्यर्थी का कॉलेज का अंतिम साल है तो भी आप प्री एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हो लेकिन main Exam के लिए डिग्री अटैच करनी होती हैं।
  • ओबीसी कैटेगरी के लिए 9 अटेम्प्ट
  • जनरल और ईडब्ल्यूएस के लिए 6 अटेम्प्ट
  • एससी और एसटी के लिए आयु सीमा तक यानि जब तक आयु सीमा खत्म न हो जाती तब तक एग्जाम दे सकते हैं।

UPSC सिविल सेवा परीक्षा आयु सीमा

UPSC सिविल सेवा परीक्षा देने के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 32 साल आयु कैंडीडेट की होनी चाहिए।

UPSC सिविल सेवा परीक्षा के चरण।

UPSC सिविल सेवा अधिकारी बनने के लिए तीन चरण पार करने होते हैं।

प्री एग्जाम

main Exam

इंटरव्यू

UPSC सिविल सेवा परीक्षा पैटर्न।

UPSC pre exam में दो पेपर होते हैं GS 1 और GS 2 जो कि 100-100 नंबर के होते हैं, दोनो में अलग अलग 2 घंटे समय मिलता हैं। प्री एग्जाम पास करने के बाद कैंडीडेट main Exam के लिए योग्य होते हैं।

यूपीएससी मैंस एग्जाम में कुल 9 पेपर होते हैं। ये पेपर Descriptive type का होता हैं। दो पेपर language और एक ऑप्शनल का होता हैं। हर एक पेपर 250 नंबर का होता हैं

main exam पास करने के बाद कैंडीडेट को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता हैं। साक्षात्कार 275 अंको का होता हैं। कुल मेरिट लिस्ट 2025 अंक की बनती हैं।

UPSC सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करने के बाद ट्रेनिंग कहा होती हैं।

मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद कैंडीडेट को ट्रेनिंग के लिए मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में फाउंडेशन कोर्स के लिए बुलाया जाता हैं। जहां ट्रेनिंग बेसिक नियम के साथ शुरू होती है।

UPSC exam date 2024 ।।

संघ लोक सेवा आयोग ने 2024 के सिविल सेवा परीक्षा कीUPSC exam date 2024 की घोषणा कर दी है।

प्री एग्जाम 16 जून 2024

main exam। 20 sept 2024

Leave a Comment