हमारे देश मे सरकारी अधिकारी हर कोई बनना चाहता है लेकिन जानकारियों के अभाव और स्रोत के अभाव में कुछ लोग अपना सपना पूरा नही कर पाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं SSC CGL Exam क्या हैं और ssc cgl exam analysis । इस एग्जाम का सिलेबस, Eligibility,age limit, exam pattern और इस एग्जाम को कैसे क्रैक करे ।ये सब आज के इस लेख में बताने वाला हूं।
एसएससी सीजीएल एक ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा है। जो कि ग्रुप ए और ग्रुप बी के अधिकारियों का सलेक्शन करती है। इसे स्टाफ सलेक्शन कमीशन(SSC)द्वारा आयोजित किया जाता है। चूंकि ssc cgl में cgl का फुल फॉर्म Combined Graduate Level होता है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) है, जिसके द्वारा सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अलग-अलग रिक्तियों की पूर्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। एसएससी परीक्षा हमारे देश की सबसे प्रसिद्ध परीक्षा है जिसकी तैयारी लाखो अभ्यर्थी करतें है, आप भी ग्रेजुएट है, और एसएससी सीजीएल एग्जाम की तैयारी करना चाहते हो तो जानिए ssc cgl exam analysis और ssc cgl के बारे में पूरी जानकारी हमारे इस लेख में।
Table of Contents
SSC CGL Exam Eligibility, Age limit
SSC CGL Exam का फॉर्म भरने से अभ्यर्थियों को इसकी योग्यता के बारे जानना जरूरी होता है।
- आयु सीमा – अभ्यर्थियों की आयु 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। विभिन्न पदों के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग तय की गई हैं।
- शैक्षणिक योग्यता- इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण है जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होना चाहिए।
- इस परीक्षा को देने के लिए कोई attempt limit नही है।
- आरक्षित चरणों के लिए आयु में छूट ।
- श्रेणी ऊपरी आयु सीमा में छूट
- एससी/एसटी 5 साल
- OBC 3 वर्ष
- पीएच (ओबीसी) 13 वर्ष
- पीएच (यूआर) 10 साल
- पीएच (एससी/एसटी) 15 साल
- भूतपूर्वक सैनिक और अनारक्षित सैन्य सेवा के 3 साल तक
- शारीरिक योग्यता
- पुरुष की हाइट 157.5 cm होनी चाहिए और छाती कम से कम 81 cm और फुलाव के साथ 86 cm होनी चाहिए।
- महिलाओं की हाइट 152 cm होनी चाहिए और वजन कम से कम 48 kg होना चाहिए।
SSC CGL Exam Analysis And Pattern
SSC CGL Exam Analysis की नई अधिसूचना के अनुसार परीक्षा दो चरण में होगी
- Tier 1
- Tier 2
नये एग्जाम पैटर्न के अनुसार SSC CGL टियर II में रीजनिंग और जनरल Awareness सेक्शन से भी प्रश्न होंगे।अब से SSC CGL में कोई descriptive पेपर नहीं होगा।टियर I अब क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा और मेरिट लिस्ट केवल tier 2 आधार पर ही आउट होगी।
SSC CGL टियर -2 परीक्षा 3 चरणों- पेपर 1, पेपर 2 और पेपर 3 में आयोजित करेगा।
SSC CGL POSTS
- Assistant
- Income tax inspector
- Assistant accounts officer
- Assistant section officer
- Assistant audit officer
- Inspector
- Auditor
- Accountant
- Junior accountant
- Tax Assistant
- Upper division clerks
- Sub inspector
- Reasearch assistant
SSC JOB PROFILE
एसएससी सीजीएल परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार को मिलने वाली जॉब प्रोफाइल अलग-अलग होती हैं और यह उम्मीदवार की पसंद और योग्यता पर निर्भर करती हैं।
SSC CGL EXAM DATE 2024
- NOTIFICATION Release date- 11 June 2024
- Last Date to apply – 10 July 2024
- Tier 1 Exam Date – August/September 2024